India Vs Australia : Virat Kohli Makes fun of Steve Smith for Wrong DRS | वनइंडिया हिंदी

2017-09-18 5

India skipper Virat Kohli made fun of his Australian counterpart Steve Smith while sitting in the dressing room during India's innings in the 1st ODI in Chennai. Kohli was amused to see how Smith wasted a review to try and get Bhuvneshwar Kumar's wicket.

आॅस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम द्वारा भुवनेश्वर के खिलाफ लिया गया रिव्यू जब गलत साबित हुया तो ड्रेसिंग रूम में बैठे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहील ने आॅस्ट्रेलियाई खिलाड़ियो का मजाक करते हुए आउट के लिए उंगली उठा दी। उनके द्वारा किया जाने वाला यह हरकत दरअसल आॅस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को चिढ़ाने के लिए था, कि उनका क्रीज पर मौजूद भुवनेश्वर के खिलाफ लिया गया रिव्यू खराब हो गया। हालांकि रिव्यू के बाद भी विकेट नहीं मिल पाने के कारण आॅस्ट्रेलिया गेदबाज स्टोनिस बेहद निराश नजर आये.